HomeखेलIPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने ठोकी IPL की सबसे तेज फिफ्टी, KKR...

IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने ठोकी IPL की सबसे तेज फिफ्टी, KKR को रौंदकर तीसरे पायदान पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स

Published on

न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मैच में नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है। कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान के सामने 150 लक्ष्य रखा जिसे उसने महज 13.1 ओवर में एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया और अपनी पिछले तीन हार के क्रम को भी तोड़ दिया। यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों में आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक लगाया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 149 रन बना पाई। कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट को भी दो सफलताएं मिलीं। इस हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के बाद सिर्फ 10 अंक हैं। अगर आखिरी दो मैच टीम जीतती भी है तो उसके 14 अंक होंगे। मौजूदा पॉइंट्स टेबल के हिसाब से केकेआर के लिए अब अंतिम-4 में पहुंचा बहुत मुश्किल हो गया है। फिलहाल उन्हें भी दिल्ली कैपिटल्स के साथ बाहर माना जा सकता है।

राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करते हुए यशस्वी ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। यशस्वी ने नाबाद 98 रन की पारी में 47 गेंदों पर 13 चौके और 5 छक्के जड़े। इससे पहले यशस्वी ने इस मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अपना पचासा 13 गेंद पर पूरा किया।जायसवाल ने पारी के पहले ओवर में कप्तान नितीश राणा पर 26 रन ठोक दिए। इसके बाद उन्होंने 13 गेंदों पर फिफ्टी ठोकते हुए रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 98 और कप्तान संजू सैमसन ने 48 रन नाबाद बनाए। इसकी बदौलत राजस्थान ने 13.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

राजस्थान की जीत से पॉइंट्स टेबल में भी फेरबदल हुआ है और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर खिसक गयी है। गुजरात टाइटंस पहले और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर मौजूद है। तो मुंबई अब राजस्थान के बाद चौथे स्थान पर है। राजस्थान और मुंबई के 12-12 अंक हैं। वहीं पांचवें स्थान पर है लखनऊ सुपर जायंट्स जिसके 11 अंक हैं।

Latest articles

अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी होगा’, पीएम मोदी का कड़ा संदेश

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस...

आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर फिर सीजफायर…कांग्रेस ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकवादी हमले,...

माइक्रोसॉफ्ट के स्टार्ट मेन्यू में बड़ा बदलाव, अब AI देगा ज्यादा स्मार्ट एक्सपीरिएंस

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लोकप्रिय विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के स्टार्ट मेन्यू में बड़ा बदलाव किया...

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर, विदेश सचिव ने दी जानकारी

भारत और पाकिस्तान में सीजफायर हो गया है।शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

More like this

अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी होगा’, पीएम मोदी का कड़ा संदेश

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस...

आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर फिर सीजफायर…कांग्रेस ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकवादी हमले,...

माइक्रोसॉफ्ट के स्टार्ट मेन्यू में बड़ा बदलाव, अब AI देगा ज्यादा स्मार्ट एक्सपीरिएंस

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लोकप्रिय विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के स्टार्ट मेन्यू में बड़ा बदलाव किया...