न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया है। कोलकाता के लिए रिंकू सिंह ने एक बार फिर से करिश्माई बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलायी। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 179 रन का स्कोर बनाया था। पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे प्रभसिमरन सिंह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शिखर धवन ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाने में कामयाब रहे। भानुका राजपक्षे अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन 15, जितेश शर्मा 21 और ऋषी धवन 17 रन बनाने में कामयाब रहे। आखिर में शाहरुख खान के बल्ले से 21 और हरप्रीत बरार ने 17 रन बनाए।
कोलकाता के लिए स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती ने 26 रन देकर तीन और सुयश शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया। नरेन ने 29 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। कप्तान नीतीश राणा ने भी सात रन देकर एक विकेट हासिल किया। तेज गेंदबाजों में हर्षित राणा ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत शानदार रही। केकेआर के ओपनर रहमनउल्लाह गुरबाज ने 15 रन बनाए। जेसन रॉय ने ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। कप्तान नितीश राणा ने 51 रनों की अच्छी पारी खेली। हालांकि मैच फंसा हुआ था। आखिरी में आंद्रे रसल (42) ने लंबे शॉट लगाते हुए अपनी टीम की वापसी की। वहीं रिंकू सिंह ने 10 गेंदों पर 21 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। आखिरी गेंद पर केकेआर को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, तभी रिंकू सिंह ने चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी।