Homeदेशलालू यादव का ससुराल फिर चर्चा में, सुभाष यादव पर लगा रंगदारी...

लालू यादव का ससुराल फिर चर्चा में, सुभाष यादव पर लगा रंगदारी वसूलने का आरोप,बिहटा थाना में प्राथमिकी दर्ज

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का ससुराल एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।लालू यादव के साले और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मामा पूर्व सांसद सुभाष यादव पर जबरदस्ती रंगदारी और धोखाधड़ी जैसे संगीन आरोप लगे हैं। इस संबंध में पटना के बिहटा थाने में सुभाष यादव, उनकी पत्नी और उनके बेटे समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बिहटा थाने की पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पूरा मामला 7 कट्ठा जमीन से जुड़ा हुआ है।

7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इस मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नेउरा ओपी के बेला पंचायत निवासी भीम वर्मा ने लालू यादव के साले सुभाष यादव समेत 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी और अपहरण की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए बिहटा थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़ित भीम वर्मा ने सुभाष यादव समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गुहार लगाई थी।मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब बिहटा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

सुभाष यादव की पत्नी रेणु देवी को 96 लाख में हुई जमीन रजिस्ट्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला 27 फरवरी 2021 का है। पीड़ित नेउरा थाना निवासी भीम वर्मा ,पिता सुरेश वर्मा ने प्राथमिकी में बताया है कि मैंने गांव के ही अरुण कुमार से 3 महीने के लिए जमीन का एग्रीमेंट किया था।अरुण सिंह ने तय समय सीमा के अंदर न तो पैसे ही दिया और न ही एग्रीमेंट पेपर लौटाया। इसके बाद पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष प्रसाद यादव की पत्नी रेनू देवी को 96 लाख में जमीन रजिस्ट्री कर दिया। भीम वर्मा ने आरोप लगाया कि जमीन रजिस्ट्री कराने से पहले सुभाष यादव को बता दिया गया था कि इस जमीन को लेकर पहले से ही अरुण कुमार के साथ एक एग्रीमेंट किया गया था। इस पर सुभाष यादव ने कहा वह फिर भी इस जमीन को ले लेंगे।

60लाख50हजार लेकर नहीं छोड़ी जमीन

वर्मा ने आरोप लगाया है कि जमीन रजिस्ट्री होने के अगले दिन सुभाष यादव ने मुझे मेरी मां और भाई को अपने घर बुलाया । उन्होंने आरोप लगाया कि सुभाष यादव ने मां और भाई को बंधक बनाकर मुझसे ₹60 लाख 50हजार मंगाए। जब मैंने लिखित में मांगा तो उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं,उन्होंने धमकाया कि इस बारे में किसी को बताया तो तुम्हारी हत्या करवा देंगे। पैसा भी वापस ले लिया और अब जमीन भी नहीं लौटा रहे हैं।

 

Latest articles

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...

महाराष्ट्र चुनाव में जीत के लिए बीजेपी की खास प्लानिंग, नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र के सभी बीजेपी नेता आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव...

चीन की विस्तारवादी नीति पर पीएम मोदी का निशाना

    इंडिया गठबंधन विशेषकर कांग्रेस पार्टी के नेता अक्सर पीएम मोदी पर चीन के मामले...

More like this

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...

महाराष्ट्र चुनाव में जीत के लिए बीजेपी की खास प्लानिंग, नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र के सभी बीजेपी नेता आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव...