Homeदेशपटना हाईकोर्ट में किन्नरों की जाति पर छिड़ी बहस, जज के सवाल...

पटना हाईकोर्ट में किन्नरों की जाति पर छिड़ी बहस, जज के सवाल पर बिहार सरकार का जवाब

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

बिहार सरकार के द्वारा कराई जा रही जाति गणना पर पटना हाई कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। इसके बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी जिलों में डीएम को निर्देश दे दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से जाति जनगणना के सेकंड फेज का काम रोक दिया जाए। हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई के दौरान ट्रांसजे जेंडरों की जाति को लेकर भी बहस चली।

क्या हुआ वहस के दौरान कोर्ट में

कोर्ट के अंतरिम आदेश में कहा गया है कि बहस के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि जाति आधारित गणना में ट्रांसजेंडर लोगों को एक जाति के रूप में दर्शाया गया है, जबकि ऐसी कोई जाति श्रेणी वास्तव में मौजूद नहीं है। सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने स्पष्ट किया है कि ट्रांसजेंडर लोगों को जाति के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जाएगा , पर अधिसूचना में इसे जाति की सूची में रखा गया है।

ट्रांसजेंडरो के कोड पर बवाल

गौरतलब है कि जाति गणना के दूसरे चरण में जातियों के लिए कोड तय गए। इस दौरान थर्ड जेंडर यानी ट्रांसजेंडरों के लिए 22 नंबर कोड आवंटित कर दिया गया था। आदमी से लेकर विवाद चल गया और मामला अदालत तक पहुंच गया था। याचिकाकर्ताओं के द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई थी । याचिका कर्ताओं ने कहा कि ट्रांसजेंडरों को एक जाति बना देना गलत है। याचिका में कहा गया कि उन्हें एक लैंगिक पहचान दी गई है। जातिगत पहचान देना गलत है। यह केवल बिहार में ही हुआ है, जो निंदनीय है।हालांकि विवाद शुरू हुआ तो सरकार की ओर से बदलाव किया गया ट्रांसजेंडरों को जाति बताने का अधिकार दिया गया था।

बिहार में सियासी घमासान

जाति गणना पर रोक के बाद बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया है कोर्ट का फैसला आने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि यह सब के फायदे में होगा। कोर्ट का फैसला आने और इस पर रोक लग जाने के बाद खासकर आरजेडी की तरफ से काफी तीखा बयान आ रहा है। तेजस्वी यादव ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि यह बहूसंख्यक समुदाय से जुड़ा हुआ है और यह हर जातिगत जनगणना हर हाल में होकर रहेगा।वहीं लालू प्रसाद ने इसे बहुसंख्यकों की मांग बताते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा बीजेपी जातिगत गणना से डरती क्यों है? उन्होंने ट्वीट किया कि जो जातीय गणना जा विरोधी है वह समता मानवता,समानता का विरोधी एवं गरीबी, बेरोजगारी ,सामाजिक और आर्थिक भेदभाव का समर्थक है।

 

Latest articles

आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

  गर्मियां अपने चरम पर हैं।मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के...

भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह: कर्नल सोफिया कुरैशी

    भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के पीओके स्थित आतंकवादियों के ठिकाने को...

हनुमान जी के आदर्शों पर ऑपरेशन सिंदूर ,पाक आतंकवादियों के अड्डे पर विस्फोट

पाकिस्तान स्थित आतंक के ठिकाने पर हमला यानि ऑपरेशन सिंदूर के औचित्य को सही...

7 मई को हमले के हालात वाली मॉक ड्रिल’, गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को दिए निर्देश

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार 5 अप्रैल 2025) को बड़ा...

More like this

आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

  गर्मियां अपने चरम पर हैं।मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के...

भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह: कर्नल सोफिया कुरैशी

    भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के पीओके स्थित आतंकवादियों के ठिकाने को...

हनुमान जी के आदर्शों पर ऑपरेशन सिंदूर ,पाक आतंकवादियों के अड्डे पर विस्फोट

पाकिस्तान स्थित आतंक के ठिकाने पर हमला यानि ऑपरेशन सिंदूर के औचित्य को सही...