नई दिल्ली: भारतीय मूल ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। ऋषि सुनक को आधे से भी ज्यादा ब्रिटिश सांसदों ने कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुना है। ऐसा पहली बार है जब कोई भारतीय मूल का नागरिक ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना गया है। सुनक 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
Britain’s Conservative Party leader #RishiSunak becomes the Prime Minister of the United Kingdom. pic.twitter.com/nC39dzX7gd
— ANI (@ANI) October 24, 2022
लिज ट्रस के सामने हार का सामना करना पड़ा था सुनक को
सुनक बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद से ही प्रधानमंत्री पद की रेस में थे, लेकिन लिज ट्रस के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बाद में ट्रस को इस्तीफा देना पड़ा और इसके बाद फिर से सुनक ने पीएम पद पर दावेदारी पेश की थी।
सांसदों ने बोरिस जॉनसन को नकारा
पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में एक थे, लेकिन सांसदों ने उन्हें नकार दिया। जॉनसन ने बीती रात ही साफ कर दिया कि वह प्रधानमंत्री की रेस से बाहर हो रहे हैं। इसके बाद एक और ब्रिटिश सांसद पेनी मोर्डौंट भी पीएम पद की रेस में थीं लेकिन सांसदों ने उन्हें फोन कर स्टेप-डाउन करने को कहा था।
भारतीय मूल के सांसदों ने भी दिया सुनक को समर्थन
ऋषि सुनक को भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसदों ने भी समर्थन दिया। बोरिस जॉनसन की करीबी रहीं एक सांसद प्रीति पटेल ने भी ऋषि सुनक को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सुनक को लीड करने का मौका दिया जाना चाहिए। प्रीति पटेल जॉनसन सरकार में गृह सचिव थीं। उन्होंने पिछले महीने लिज़ ट्रस के प्रधान मंत्री चुने जाने पर कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।