न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा कर अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गयी है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी, जिसे गुजरात ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। जोशुआ लिटिल मैन ऑफ द मैच रहे।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 179/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 180 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया। कोलकाता के लिए गुजरात ने 81 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन गुजरात के विजय शंकर ने नाबादा 51 और शुभमन गिल ने 49 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। गुजरात के पास आठ मैच के बाद 12 अंक हैं।
गुजरात के लिए गेंद के साथ शमी ने तीन विकेट लिए। नूर अहमद और जोशुआ लिटिल को दो-दो विकेट मिले। वहीं, कोलकाता के लिए हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट लिया।